मंगलवार, 22 सितंबर 2009

उपसंहार

मैंने इस ग्रंथ में यह बताया है कि चेहरे के अनुसार व्यक्ति का व्यवसाय अथवा नौकरी क्या होनी चाहिए । मन ही व्यक्ति को कुछ करने के लिए प्रेरित करता है । प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक एवं मानसिक शक्ति कम - ज्यादा होती है । व्यवसाय अथवा नौकरी करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक समर्थन होना जरूरी है । प्रत्येक व्यक्ति की प्रकृति अलग अलग होती है । प्रत्येक चेहरे के आकार प्रकार व व्यवसाय व नौकरी में लगने वाले गुण अलग अलग होते हैं । प्रत्येक व्यक्ति अपने अनुभव के आधार पर काम करता है । इस देश में अथवा विश्व में अनेक, उद्योग धंधे ,कारखाने एवं नौकरियाँ उपलब्ध है । मैं जिन 30 सफल स्त्रिी - पुरुषों से मिला हूँ एवं जिनका मैंने अध्ययन किया है उसी की एक झलक मैनें इस ग्रंथ मे पेश की है । चेहरे के विभिन्न आकार व उनके ऊपर ग्रहों का प्रभाव होने के कारण विभिन्न व्यावसायिक प्रवृतियाँ एवं सेवा-सामथ्र्य विकसित हुए हैं । आकृति का मतलब होता है मनुष्य की नैसर्गिक भावना । विश्व एक रंगभूमि है । पेट के लिए मनुष्य को कुछ न कुछ भूमिका स्वीकार करनी पड़ती है । इसलिए कोई मनुष्य कलाकार, नौकरी -पेशा इत्यादि होता है । चेहरे के ऊपर कपाल , आकृती रंग इत्यादि का प्रभाव इतना अचूक होता है कि मनुष्य को ईश्वर ने एक विशिष्ट कर्म के लिए बनाया है, ऐसा प्रतीत होता है ।

1 टिप्पणी:

  1. Play Free Roulette on LuckyClub Casino Site
    Roulette games by the best provider Lucky Club are offered on an all-in-one basis, with over 80 casino tables at luckyclub.live a premium rate. It is one of

    जवाब देंहटाएं